मण्डार। आदर्श विद्या मंदिर मंडार में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री जिसमें कॉपी व पेन का वितरण किया गया।
यह वितरण रामापीर आश्रम भटाणा रोड पादर के महंत श्री श्री 1008 श्री नागपुरी जी महाराज के हाथों करवाया गया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है। “ “एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, इसका मतलब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।” उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा पाकर कोई भी इंसान आगे बढ़ता है।
इसलिए इस भौतिक युग में शिक्षा पाना बहुत ही आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को भी सीखना है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर ने बताया की लंबे समय से ग्राम पंचायत के सामने पड़ी ग्राम पंचायत की पड़त भूमि पर मिशन सार्वजनिक बगीचा बनाए जाने को लेकर अभियान चल रहा है। बगीचे के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है इस खुशी में मिशन सार्वजनिक बगीचा ग्रुप के द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय में कॉपी और पेन का वितरण किया जा रहा है।
आज विद्यालय के करीब 600 छात्र-छात्राओं को कॉपी और पेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य चतराराम माली, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के संस्था प्रधान गमना राम कुम्हार, संस्था के वरिष्ठ अध्यापक प्रेमाराम सोलंकी, महेंद्र कुमार अवस्थी, कांतिलाल मेघवाल, कामिनी पंचाल, सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, जयंतीलाल भाट, परेश पंचाल,रमेश कुमार समेत संस्था के कई अध्यापकगण उपस्थित थे।