नवापुरा। वरमाण सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी के पुत्र महेश चौधरी का एनआईटी हमीरपुर-हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयन हुआ हैं। जहाँ पर वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बी-टेक कोर्स करेंगे। महेश चौधरी ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया लेवल पर अच्छी पोजीशन प्राप्त कर वहां पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सीट पक्की की हैं। गौरतलब है कि महेश चौधरी वरमाण ग्राम पंचायत के छोटे से गांव नवापुरा के निवासी हैं। वह वर्तमान सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी के सुपुत्र हैं। इनके पिताजी वगताराम चौधरी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है एवं वरमाण ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भी हैं अभी वगताराम चौधरी की पत्नी पोसुदेवी वरमाण ग्राम पंचायत सरपंच हैं। नवापुरा जैसे छोटे से गांव से किसी विद्यार्थी का देश की नामी गिरामी संस्थान एनआईटी हमीरपुर-हिमाचल प्रदेश में चयन होना क्षेत्र के लिए बड़े गौरव का विषय हैं। विद्यार्थी महेश चौधरी की इस सफलता पर ना केवल परिवार के सदस्यों बल्कि वरमाण ग्राम पंचायत एवं पूरे रेवदर तहसील के लोगों ने उनकों एवं उनके पूरे परिवार को बधाई दी। छात्र महेश चौधरी की इस सफलता पर गांवों का संगी न्यूज़ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं।
You are here: Home / युवा/खेल / नवापुरा के महेश चौधरी का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर-हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए हुआ चयन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई
मारोल। ग्राम पंचायत मारोल में शुक्रवार को रंजीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही की अध्यक्षता में रात्रि … आगे पढ़ें » about मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई