कालन्द्री। कस्बें के डोडूआ रोड स्थित सिरोही जिले के इकलौते जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री में कक्षा 6 में शिक्षा सत्र 2022- 23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। वांछित योग्यताधारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन से प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज आवेदन करते समय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। गुरुवार को प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री ने बताया की ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक प्रमाण पत्र पर आवेदक व अभिभावक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है जिसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाना हैं।
आवेदक की हाल ही की पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी होगी आवेदक का वर्तमान सत्र 2021-22 में सिरोही जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा पांचवी में नियमित रुप में अध्ययनरत होना चाहिए व कक्षा 3 व 4 में नियमित अध्ययनरत होना भी जरूरी होगा।
अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित-जाति,अनुसूचित-जनजाति, दिव्यांग आवेदक को नियमानुसार सीटों का आरक्षण दिया जाएगा।
आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है एवं परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होगी।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में नवोदय विद्यालय कालन्द्री से सम्पर्क करें।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।