मगरीवाड़ा। ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड़ एवं स्वर्गीय ठाकुर पृथ्वीसिंहजी देवड़ा परिवार, मगरीवाड़ा द्वारा आज मगरीवाड़ा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उपसरपंच मगरीवाड़ा विक्रम सिंह देवड़ा के अनुसार उनके पिताजी की स्मृति में हमारे पूरे परिवार द्वारा यह मानव सेवा का कार्य आयोजित करवाया गया।
इस दौरान सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोविन्द सिंह देवड़ा, शिक्षक महेंद्रसिंह देवड़ा आदि ने सेवाएं दी। आयोजित मानव सेवा के कार्यक्रम में विकास अधिकारी पंचायत समिति,रेवदर आवड़दान चारण, मगरीवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला, साफ़ा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस दौरान कई बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयोजकों को आशीर्वाद देते सुना गया। वो कह रहे थे कि हमारे जैसे बुजुर्ग लोगों के लिए तो घर बैठे गंगा आई हैं। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में आए अतिथियों ने ऐसे मानवीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
ग्लोबल अस्पताल से डॉ एकांश, दिनेश सिंह, मांगीलाल मारू, आरती, अनुराग, रवीना, गोविन्द, नेहा,अरुण एवं पूरी ग्लोबल टीम द्वारा आज बहुत ही अच्छी सेवा प्रदान की गई।
शिविर में ग्राम पंचायत मगरीवाड़ा के ग्राम विकास अधिकारी रतन सिंह देवड़ा, पंचायत सहायक एवं कई जागरूक ग्रामीणों ने मानव सेवाएं प्रदान की।
आयोजित नेत्र जांच शिविर में लगभग 250 लोगों ने निःशुल्क सेवा का लाभ लिया। पूरे जिले भर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को लेकर ग्लोबल अस्पताल आबूरोड़, ऑपरेशन आई साइट यूनिवर्सल बहुत ही सघन एवं विशेष प्रयास कर रहें हैं। वे जिले से अंधता को मिटाना चाहते हैं।