सिरोही/निम्बज। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत निम्बज में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त परिवादों के तहत जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इन परिवादों के त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामवासियों ने रात्रि चौपाल में घरों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को अलग जगह शिफ्ट करने, पोल शिफ्टिंग एवं ढीले तार जैसी समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता मंडार को निस्तारण के लिए निर्देशित किया वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जल की सुचारू आपूर्ति के लिए भी संबंधित जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने ग्रामवासियों को उनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात करते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित परिवादों का जल्द निस्तारण करावें।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने भी संबोधित किया। वहीं विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच ज्योति देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, तहसीलदार रेवदर मंजू देवासी, नायब तहसीलदार पुखराज रावल, विकास अधिकारी हेमाराम, सीबीईओ अन्नाराम, मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी सुमेर सिंह भाटी,जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के,कार्मिक, पटवारी भंवरलाल विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी रतना राम, कनिष्ठ लिपिक शांतिलाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।