सिरोही। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के संदर्भ में स्थानीय आत्मा सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने कानून व्यवस्था,क्रिटिकल मतदान केंद्रों के निर्धारण,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं से आवेदन प्राप्त करने की कार्ययोजना,मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा मतदाता सूचियों में अंकन से वंचित महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने के संबंध में समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपाधीक्षक टीम बनाकर काम करते हुए जब्ती आदि की कार्यवाही क्रियान्वित करावे। उन्होंने एफएसटी सहित अन्य स्क्वायड में लगे कार्मिकों का गहनता से प्रशिक्षण दिलवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन से जुडी नियमावली पूर्णतः अध्ययन करें और उसके अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करावे। उन्होंने समय-समय पर चैक पोस्ट आदि का आकस्मिक निरीक्षण करने की बात कही।
उप निर्वाचन अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला ने पोस्टल बेलेट, मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं के बारे में भी चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी करने एवं हेट स्पीच, फैक न्यूज पर कार्यवाही करने की बात भी कही।
जिले में स्वीप गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए स्वीप के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल ने स्वीप के नियत प्लान में सम्मिलित गतिविधियों को कलेंडर के अनुसार पूर्ण करवाने, जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए समय-समय पर अन्य नवाचार करवाने, कन्वर्जेन्श विभागों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित करने, नरेगा साइट्स पर मतदाता सूचियों का पठन करने, प्रवासी मतदाताओं को सूची बद्ध करने तथा स्वीप संबंधी गतिविधियों का सोशल मीडिया पर भी अधिकतम प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता के सम्मत व्यवहार करने, अपने-अपने क्षेत्र में आचार संहिता की पूर्णतः पालना करवाने, निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कम मतदान वाले केन्द्रों पर अधिकतम मतदान करवाने के प्रयास करने तथा निर्वाचन संबंधित कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ क्रियान्वित करने की बात कही।
इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व विकास अधिकारी उपस्थित थे।