मांकरोडा-सिरोही। जी हां आज भी गांवों में एकराय होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाया जाता हैं। सिरोही जिले के मांकरोडा ग्राम पंचायत में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में वाक़ई मांकरोडा ग्राम पंचायत के लोगों ने निर्विरोध चुनाव करवाकर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया हैं।
गौरतलब है कि 2020 में सम्पन्न हुए चुनाव में यहाँ से विमला कुमारी मेघवाल सरपंच का चुनाव जीती थी। मगर विमला कुमारी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिस पर यहाँ उपचुनाव आयोजित हुए जिस पर मांकरोडा ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने एकराय होकर दिवंगत विमला कुमारी की ही छोटी बहन कनी कुमारी को निर्विरोध सरपंच चुना।
इस प्रकार मांकरोडा ग्राम पंचायत ने अपना पूरा साथ निभाया। यूं कहें तो पूर्व सरपंच दिवंगत विमला कुमारी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। साथ ही निर्विरोध निर्वाचन से बाकी ग्राम पंचायतों को अच्छे लोकतंत्र का संदेश भी दिया हैं।
आज जब गांवों का संगी टीम ने पूर्व सरपंच दिवंगत विमला कुमारी एवं नवनिर्वाचित सरपंच कनी कुमारी के घर जाकर बात की तो पूरा परिवार ग्राम पंचायत मांकरोडा के ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहा था।
सरपंच कनी कुमारी, ग्राम पंचायत मांकरोडा ने बताया कि वह अपनी बहन के सपनों को पूरा करेगी एवं ग्राम पंचायत के विकास के लिए पूरा प्रयास करेगी। इस दौरान उनके पिताजी छोगाराम मेघवाल एवं माताजी पाबुदेवी भी ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रही थी।
इस दौरान उनके भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि वे ग्राम पंचायत मांकरोडा के सभी ग्रामीणों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई राजूभाई गांव विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
नवनिर्वाचित सरपंच कनी कुमारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं साथ उनकी दिवंगत बहन एवं पूर्व सरपंच मांकरोडा विमला कुमारी को नमन।