मण्डार। रा.उ.मा.वि. मण्डार (सिरोही) में प्रधानाचार्य कालूराम रावल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी चेतन वाणिका ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर सभी स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तृत वार्ता की।इस मौके रामनिवास, रमेश कुमार पुरोहित, कन्हैयालाल गुरु भी उपस्थित रहे। भूराराम मेघवाल ने निस्वार्थ सेवा ही सच्ची सेवा है का संदेश दिया, साथ ही श्वासों पर नियंत्रण द्वारा योग भी सिखाते हुए योग का दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवकों द्वारा कविता पाठ,गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में श्रमदान आदि गतिविधियां भी संपन्न की।
You are here: Home / युवा/खेल / निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है, राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर स्वयंसेवकों को दिया संदेश
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन