मंडार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडार में “राष्ट्रीय सेवा योजना “(एनएसएस प्लस टू स्तर) के अंतर्गत सत्र 2021-2022 के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य चतराराम माली द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हीरालाल व्याख्याता द्वारा सभी एनएसएस के वॉलिंटियर्स को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर में भागीदारी निभाने के लिए हिदायत दी गई।
उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक समुदाय सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र विकास के प्राथमिक उद्देश्यों को प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
नटवरलाल रावल व्याख्याता द्वारा एनएसएस के आदर्श वाक्य “नॉट मी, बट यू” की जानकारी दी गई। भूरा राम मेघवाल एनसीसी ऑफिसर द्वारा स्वयंसेवकों को यह बताया गया कि शिक्षा के तीसरे आयाम का हिस्सा एनएसएस की शिक्षा है।
प्रधानाचार्य चतराराम माली द्वारा सभी स्वयंसेवकों को बताया कि एनएसएस की शिक्षा मूल्यवर्धन शिक्षा है। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर एकत्रित कचरे का निस्तारण किया, विद्यालय वाटिका में पेड़-पौधों को पानी पिलाया गया। इस प्रकार स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर पर्यावरण से संबंधित कार्य किए। इस दौरान स्वयंसेवक हितेश कुमार, विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार, चेतन कुमार, प्रफुल्ल कुमार आदि ने श्रमदान अपने -अपने ग्रुप के छात्रों के माध्यम से किया।शिविर में चेतन कुमार वणिका, सतीश कुमार जोशी, कन्हैयालाल गुरु, कालूराम रावल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।