रेवदर। कस्बें में स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है। पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन करवा चुकी गर्भवती महिलाओं तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है। जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
इसी क्रम में एक गर्भवती महिला के पूर्व में जोधपुर के सबसे बड़े, उम्मेद हॉस्पिटल में हो रखी थी सिज़ेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी। इस बार भी जोधपुर में बोला सिज़ेरियन ऑपरेशन का इस पर परिजन पहुँचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने करवायी नार्मल डिलीवरी।
श्रीमती पूनम दाधीच पत्नी नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी विष्णु नगर (जोधपुर) के पूर्व में जोधपुर के बहुत बड़े हॉस्पिटल में सिजेरीयन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी जोधपुर के कई नामी और चर्चित हॉस्पिटलो में सिजेरीयन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एक मात्र रास्ता बताया। मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर 231 किलोमीटर की दूरी तय कर नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए जोधपुर से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुँच नार्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवायी। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहें दिल से आभार व्यक्त किया। वही माउंट आबू सहित आबूरोड के कई हॉस्पिटलो में बोला सिजेरीयन ऑपरेशन का बोलने पर परिजन पहुँचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने करवायी नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती राधाकँवर पत्नी केसर सिंह राजपूत निवासी माउंट आबू (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर माउंट व आबूरोड के हॉस्पिटलो में बताया वहाँ पर पैर में विकार होने की वजह से सिजेरीयन ऑपरेशन का बोला मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः किसी मित्र के कहने पर आबूरोड से रेवदर पहुँच नार्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की।
इसी तरह एक गर्भवती महिला के 9 महीने पूरे होकर 20 दिन ऊपर चले जाने के बाद भी डिलीवरी का दर्द शुरू नहीं हुआ तो गर्भवती महिला पहुंची रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती गमनी देवी पत्नी शिवलाल चौधरी निवासी धाण (रेवदर) के 9 महीने के ऊपर 20 दिन चले जाने के बाद भी डिलीवरी का दर्द शुरू नहीं हुआ तो गर्भवती महिला रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिली। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर 4 किलो 500 ग्राम वजनी बच्चे का जन्म करवाया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर से भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।