रेवदर। करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नार्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी हर तरह की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर गर्भवती महिलाओ को राहत प्रदान कर रहे है।
डॉक्टर एस एस भाटी गर्भवती महिलाओ के गर्भ में दो या दो से ज्यादा बच्चे होने के बाद भी उनकी नॉर्मल डिलीवरी करवाकर डॉक्टर के रूप में भगवान होने की संज्ञा को सच साबित कर रहे है। ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब 2 ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनके गर्भ में 2 बच्चे थे दोनो की डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की है। श्रीमती कवितादेवी पत्नी प्रवीण वैष्णव निवासी रेवतडा (जालोर) के गर्भ में दो बच्चे थे। डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल लेकर गए जहां गर्भवती महिला की लंबाई कम होने, पहली डिलीवरी होने और दो बच्चों के गर्भ में होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जिनसे उन्हें एक पुत्री और एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती दीपिकादेवी पत्नी राजूराम मेघवाल निवासी कैलाशनगर (शिवगंज) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए जहां पहली डिलीवरी और गर्भ में 2 बच्चे होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। मगर परिजन वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वत किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जहां जच्चा व दोनो बच्चों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एसएस भाटी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि राजूराम सिरोही पुलिस विभाग में कार्यरत है।