मण्डार। बीके डॉ गीता बहन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास में पौधरोपण कर बालिकाओं को वितरित की पठन-पाठन सामग्री।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं को मिशन सार्वजनिक बगीचा ग्रुप के संस्थापक मफतलाल बुनकर द्वारा पठन पाठन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में बीके डॉ गीता बहन एवं बीके शैल बहन द्वारा अतिथि के रूप में भाग लिया गया। वही बालिकाओं को पठन पाठन सामग्री का वितरण भी इन्ही के शुभ हाथों से किया गया।
इस दौरान बीके डॉ गीता बहन एवं बीके शैल बहन का सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, जयंतीलाल एवं आवासीय छात्रावास की वार्डन द्वारा माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वही स्मृति चिह्न के रूप में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर साहब की तस्वीर भेंट की गई।
आयोजित कार्यक्रम में बीके डॉ गीता बहन ने आवासीय छात्रावास की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देवी स्वरूपा हो,कभी डरे नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने बालिकाओं को देवी का रूप बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार द्रौपदी मुर्मू जी साधना, तप एवं कड़ी मेहनत के बल पर महामहिम राष्ट्रपति के पद तक पहुंची हैं। आप भी इसी प्रकार से साधना, तप एवं कड़ी मेहनत कर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास परिसर में पौधरोपण भी किया एवं बालिकाओं को बताया कि हमें अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाने चाहिए। वही इसी छात्रावास परिसर में बने आवासीय विद्यालय में भी बालिकाओं को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के समापन पर मफतलाल बुनकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान परेश पंचाल, अमृत लाल आदि मौजूद थे।