कालंद्री। परीक्षा पर चर्चा माननीय प्रधानमंत्री की शिक्षा एवं जागरूकता के रूप में तथा तनाव कम करने के लिए एक अच्छी पहल-जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल।
नवोदय विद्यालय के चेयरमैन कलक्टर डॉ भंवर लाल की अध्यक्षता में प्राचार्य नवोदय विद्यालय पी सेलवम एवं प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय माउंट आबू रविन्द्र टांक द्वारा परीक्षा पे चर्चा के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई।
जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा कलक्टर का स्वागत किया गया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ सदस्य कार्यक्रम आईटी प्रभारी सुमेर सिंह, कला संयोजक घनश्याम शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी भवानी सिंह एवं मीडिया प्रभारी के रूप में राजा राम वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य पी सेलवम एवं भवानी सिंह द्वारा एक अप्रैल 2022 को (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात)होने वाली परीक्षा पर चर्चा का विस्तृत विवरण रखा गया तथा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय एक नोडल केंद्र के रूप में कार्यक्रम के लिए रखा गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के विद्यार्थियों को अभिभावकों सहित परीक्षा पे चर्चा को अधिकाधिक देखने के लिए प्रेरित करना है ताकि परीक्षा को तनाव नहीं बल्कि उत्सव की तरह लिया जा सके।
कलक्टर द्वारा परीक्षा पर चर्चा माननीय प्रधानमंत्री की शिक्षा एवं जागरूकता के रूप में तथा तनाव कम करने के लिए एक अच्छी पहल बताई गयी।
उनके द्वारा सिरोही जिले के सरकारी व गैर सरकारी एवं निजी विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को परीक्षा के इस उत्सव को अधिकाधिक देखने के लिए प्रेरित गया ताकि विद्यार्थियों में परीक्षा का तनाव कम किया जा सके। उपप्राचार्य सुधीर कुमार दीक्षित द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।