रेवदर। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी पर्यवेक्षक, राजकोट विधायक रमेश भाई पटेल ने रेवदर नगर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे चुनावी फ़ीडबैक लिया। पटेल ने कहा की राजस्थान सरकार जो रेवड़ी बाँट रही है इससें प्रदेश मजबूत नहीं होता बल्कि जनता के हित के काम करवाने से प्रदेश मजबूत होता हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने देश का नाम पूरी दुनिया में फेमस कर दिया है। आयोजित बैठक में व्यापार एसोशियन के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने विधायक पटेल का साफा पहनाकर स्वागत किया गया और व्यापार मंडल ने कहा की हम व्यापारी भाजपा के साथ है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रकाश राज रावल द्वारा मंच संचालन किया गया। शक्ति केन्द्र संयोजक पूरण राव ने बताया कि इस दौरान बैठक में विधायक जगसीराम कोली, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक नटवर लाल दर्जी, ओबीसी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल घांची घांची, जिला मंत्री हरीश लोहार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आत्माराम वैष्णव, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भेरा राम भील, मन की बात जिला संयोजक मगन कोली, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनिल वैष्णव, दसरथ सोनी, सुमन कोली, वरिष्ठ नागरिक कांतिलाल दवे, अमृत लाल सोनी,शांतिलाल अग्रवाल,पोपट लाल घांची,गोरधन घांची,प्रकाश जैन,हस्तीमल सोनी,हरिश घांची,कैलाश पुरोहित,बाबू लाल दर्जी,दिनेश अग्रवाल,पुखराज खंडेलवाल, मफत लाल दर्जी,दिनेश सोनी,गोपाल सुथार आदि कई कार्यकर्ता और व्यापारी उपस्थित रहे।
You are here: Home / देश दुनिया / राजनीति समाचार / पर्यवेक्षक राजकोट विधायक रमेश भाई पटेल ने व्यापारियों से लिया चुनावी फ़ीडबैक
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना
जीरावल। राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने को लेकर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के … आगे पढ़ें » about राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना
- प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है-ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा
- विश्व मानवाधिकार दिवस पर स्वयंसेवकों को अधिकारों के साथ कर्त्तव्य के प्रति संवेदनशील बनने की दी प्रेरणा
- पंचायत समिति रेवदर में आज घुमन्तु, विमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु शिविर का हुआ आयोजन
- संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन