कालन्द्री। हडमतिया हनुमानजी मंदिर गिरनारी आश्रम कालन्द्री में पशु-पक्षियों के आश्रय स्थल पर महंत प्रकाशगीरी महाराज के सानिध्य में अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप द्वारा करीब दो दर्जन दानापात्र व परिंडे लगाकर उसमे नियमित जल भरने का संकल्प लिया गया।
आश्रम के महंत प्रकाशगीरी महाराज ने कहा कि अबोल पशु-पक्षियों की सेवा करना ही पुण्य और परमार्थ है। इस भीषण गर्मी व तेज धूप के दौर में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना ही सबसे बड़ा धर्म है एवं परोपकार ही पूजा व भक्ति है। इस दौरान वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित वलदरा, संत रविगिरी महाराज समेत कई भक्त भाविक मौजूद रहे। महंत प्रकाशगीरी महाराज ने नेक काम के लिए वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप तथा अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोडी सूरत के चैयरमैन ललित जैन का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि पिछले करीब सात-आठ साल से उनके द्वारा प्रति वर्ष हजारो परिंडे लगाने व वितरण करने का अभियान गर्मीओ मे चलाया जाता है। इस वर्ष भी करीब पांच हजार परिंडो का वितरण किया गया है।
कालन्द्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश जुगनू की खास रिपोर्ट।