रेवदर। पाउआ जाति के लोगों ने जिलाध्यक्ष सोमाराम के नेतृत्व में आज विधायक मोतीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी एवं विकास अधिकारी आवड़दान चारण को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि हमारी पाउआ जाति के लोग सारंगी बजाकर अपना जीवन यापन करते हैं। हमारी जाति के लोग घुम्मकड़ जीवन यापन करते हैं।
आजादी के बाद भी हमारी जाति के लोग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक रूप से काफी पिछड़े है। उन्होंने मांग की है कि हमारी जाति को अनुसूचित जनजाति के वर्ग में शामिल किया जाए। हमारी जाति के लोग गांव के बाहरी भाग में निवास करते है उन्हें निःशुल्क आवासीय पट्टे प्रदान किए जाएं। हमें बीपीएल परिवारों की सूची में जोड़ा जाए। हमारे जाति के लोगों को पानी एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाए। साथ ही हमारें बच्चों की शिक्षा हेतु आवासीय विद्यालय/ छात्रावास खोले जाए।