रेवदर। गर्भवती महिला के मात्र 4 ग्राम हीमोग्लोबिन होने पर भी गर्भवती महिला सहित चार हाई रिस्क डिलीवरी केसो की डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी। करोटी स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है।
पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है। जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
इसी क्रम में सुमेरपुर के एक निजी हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को बोला सिजेरियन ऑपरेशन के लिए जिस पर उसके परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी के पास पहुंचे जहां डॉ भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती प्रीतिदेवी पत्नी अमृत कुमार सुथार निवासी बलवना (सुमेरपुर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सुमेरपुर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां बहुत देर भर्ती रखने के बाद गर्भ में बच्चे की जान का जोखिम बता कर वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे।
अतः वहां से छुट्टी लेकर परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा एवं सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया
वही मात्र 4 ग्राम हीमोग्लोबिन वाली गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर भी डॉक्टर एसएस भाटी ने मानवता का परिचय दिया।
श्रीमती सीतादेवी पत्नी दिनेश कुमार देवासी निवासी अनापुर (रेवदर) के डिलीवरी का दर्द शुरू होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे जहां वे डॉ एसएस भाटी से मिले। जांच के दौरान पता चला की गर्भवती महिला का हिमोग्लोबिन मात्र 4 ग्राम है ऐसी अवस्था में ब्लड की व्यवस्था कर गर्भवती महिला के खून चढ़ा कर नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉ एसएस भाटी ने मानवता का परिचय दिया।
सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी को धरती पर भगवान की संज्ञा देकर आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार गर्भवती महिला के गंभीर पीलिया (बिलीरुबिन 9गुना ज्यादा) होने और गर्भ में उल्टा बच्चा होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती वर्षा देवी पत्नी मुकेश कुमार, सुथार निवासी उडवारिया (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन रेवदर भारतीय हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर लेकर आए जहां जांच के दौरान पाया गया गर्भवती महिला को गंभीर पीलिया(बिलीरुबिन 9 mg/dl) है और गर्भ में उल्टा बच्चा है इसके बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई।
जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इसी तरह पाकिस्तान की मूल निवासी गर्भवती महिला नॉर्मल डिलीवरी की चाह में पहुंची रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती कविता पत्नी देवन कुमार कोली निवासी पाकिस्तान हाल आमला खेड़ा स्थानीय गांव , नॉर्मल डिलीवरी की चाह में अपने आखिरी गर्भस्थ महीने में रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंची। नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिली डॉक्टर एस एस भाटी ने गर्भवती महिला और परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार से डॉ भाटी ना केवल स्थानीय क्षेत्र में बल्कि दूर दराज क्षेत्र में भी नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं।