जोलपुर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के कामगार परिवार को ट्रेनिंग, औजार किट और लोन की सुविधा भी मिलेगी।
यह जानकारी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह पीथापुरा ने आमजन को बताई। उन्होंने बताया कि मोदीजी ने 18 तरह के कामगार परिवारों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की हैं।
हमारें यहाँ कुम्हार, लुहार, सुथार, मोची, सुनार, फूल माला बनाने वाले माली आदि कामगार परिवार के लोगों को ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने पर ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही करीब 15 हजार रुपये का औजार का किट भी मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही अपने काम को बढ़ाने के लिए पहले 5 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये का लोन 18 माह के लिए दिए जाएंगे। उन्हें जमा कराने पर वापस 2 लाख रुपये का लोन 3 वर्ष के लिए मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान दीपेंद्र सिंह ने लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। मोदी गारंटी का लाभ लेने के लिए आज कार्यक्रम में महिलाओं की काफी उपस्थिति दर्ज हुई। आज हमारा संकल्प,विकसित भारत, संकल्प यात्रा जोलपुर ग्राम पंचायत पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के उम्मेद झाझरिया द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। साथ ही विभाग की जन ओषधि योजना, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। वही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह पीथापुरा, तहसीलदार मनोहर सिंह, भाजपा रेवदर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, भाजपा जिला महामंत्री जयसिंह राव, भाजपा नेता अमराराम मेघवाल, सरपंच गोकुल कोली, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, पंचायत समिति रेवदर कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश कुमार मेघवाल, जलदाय विभाग जेईएन खुशीराम मीणा, सहकारी समिति विकनवास व्यवस्थापक जैसाराम मेघवाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश कुमार मेघवाल, आजीविका मिशन से चेतन राव, मंजुला कंवर, सहायक कृषि अधिकारी प्रतापचन्द दत्ता, आरआई गोविन्द लाल जीनगर, पटवारी डाया राम, रवेचिदान, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह, ब्लॉक स्वास्थ्य सुपरवाइजर उम्मेद झाझरिया, प्रगतिशील किसान नारायणलाल माली, कसनाराम चौधरी, रोजगार सहायक नारायणलाल, पिंटू सहित कई लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए।