सिरोही। चारागाह व सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए भी दिए निर्देश।
जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक कृषि के आत्मा सभागार में हुुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने लंबित राजस्व वादों/प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने, लंबित खातेदारी प्रकरणों की जांच कर नियमानुसार निस्तारित करने, पीएलपीसी शाखा में दर्ज अतिक्रमण के प्रकरणों की जांच कर अवैध अतिक्रमणों को हटाने, चारागाह व सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने, भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में कब्जा सुपुदर्गी एवं मुआवजा वितरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने, मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरणों, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
लम्बित नामान्तकरण के प्रकरणों को निस्तारित करने, बकाया वसूली शत प्रतिशत पूर्ण करने, भूमि रूपान्तरण एवं भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की जांच समय पर पूर्ण कर जांच रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये गए।