पीथापुरा। रा.उ.मा.विद्यालय पीथापुरा एम.(तह.-रेवदर, जि.-सिरोही) में परम पूजनीय श्री श्री 1008 विजय योगी जी महाराज के सानिध्य में, अध्यक्ष नानजीराम देवासी (पूर्व सरपंच पीथापुरा एम.) के आतिथ्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान करीब 51 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में घनश्याम आढा (प्रधानाचार्य पीथापुरा एम), गणपत लाल पुरोहित (पूर्व उप सरपंच पीथापुरा), छगनलाल कोली (सरपंच प्रतिनिधि पीथापुरा) , नटवरलाल कोली (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि), कैलाश भाई चौधरी (उप सरपंच पीथापुरा एम) आदि की उपस्थिति रही।
आयोजित कार्यक्रम समस्त अभिभावकजन, विद्यालय परिवार के समस्त गुरूजन एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार की कक्षा 9 और 10 की समस्त छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई।