सिरोही। जिला कलक्टर डाॅ. भंवरलाल की अध्यक्षता में जिला पोषण अभिसरण समिति की बैठक जिला परिषद ( ग्रामीण विकस प्रकोष्ठ) के सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में जिला कलक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं पोषण अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना की समीक्षा की गई। जिसमें पोषण माह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, पोषण वाटिका, मानदेय कर्मियों की स्थिति एवं आंगनवाडियों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
वही जिला कलक्टर द्वारा प्रत्येक सीडीपीओं को अपनी परियोजना क्षेत्र में अतिकुपोषित बच्चों के घर-घर जाकर उनकी वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उस परिवार को सभी विभागीय एवं अन्य विभागीय योजनाओं से जोडने के निर्देश दिए। वही सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने एवं पूर्व प्राथमिक पाठशाला के रूप में विकसित कर नामांकन वृद्धि करने के निर्देश दिए।
एनीमिया मुक्त करने के लिए आशा सहयोगिनी को आंगनवाडी कार्यकर्ता का सहयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंचने के निर्देश दियें। वहीं टाटा ट्रस्ट को जिले में 50 आंगनवाडी केन्द्रों को माॅडल आंगनवाडी में विकसित करने निर्देश के साथ ही जिले में अधिक से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जो ब्लाॅक पिछड रहे है, उन्हें आगामी बैठक तक सभी लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ हासिल करने के निर्देश दिए गए। कार्यकर्ता, आशा एवं साथिन को आपसी समन्वय बिठाकर कार्य करने का निर्देश दिए गये, ताकि सभी अतिकुपोषित एवं एनीमिया युक्त ग्रसितों का उपचार किया जा सके।
इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ.टी.शुभमंगला, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे, सी.एम.एच.ओ. राजेश कुमार, उपनिदेशक राजेन्द्र पुरोहित, आर.सी.एम.एच.ओ. विवेक जोशी, समस्त सी.डी.पी.ओ. घेवर सिंह, अल्का विश्नोई, सुबोध जोशी व अजय माथुर, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार एवं समस्त आई.सी.डी.एस स्टाॅफ तथा टाटा ट्रस्ट से डाॅ. मेहुल मेहता, वात्सल्य सोसायटी जयपुर से जयप्रकाश शर्मा और एस.सी.ओ.ई से नवनीता भारद्वाज उपस्थित थे।