मण्डार। कस्बें में स्थित मधुबन होटल में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारी सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा रोहुआ ने बताया कि पार्टी ने मुझें जो सम्मान दिया है उसका मैं बखूबी निर्वहन करते हुए पार्टी की अंतिम पंक्ति पर बैठे कार्यकर्ता का मान सम्मान रखूंगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है मैं कार्यकर्ता के सुख-दुख में भागीदार बनकर खड़ा रहूंगा।
उन्होंने आने वाले पंचायतीराज चुनाव में अभी से ही कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले पंचायती राज चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत करनी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद में अधिक से अधिक कांग्रेस विचार धारा के लोग जीत कर आने चाहिए ताकि अपना प्रधान एवं प्रमुख बन सके साथ प्रत्येक गांव में अपना सरपंच बन सकें।
इस अवसर पर रेवदर विधानसभा के विधायक मोतीराम कोली, जिला उपाध्यक्ष सवाराम चौधरी, इब्राहिम खान भाटी,जिला सचिव ललित कुमार भाट, मुकेश कुमार मेघवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर, कृष्ण भाई पंचाल, शकूर खान पामेरा, प्रकाश कुमार चौधरी, अजा राम चौधरी, हीराराम मेघवाल, लवजी राम मेघवाल, केवल चंद मेघवाल, जयंतीलाल भाट, परेश कुमार पंचाल, नरेश कुमार मेघवाल, महेंद्र कुमार दर्जी, फिरोज खान, जीतू सिंह, विष्णु सिंह, अजमल सिंह, जोइताराम चौधरी, भूराराम चौधरी, इमरान खान भाटी,भरत देवासी समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।