सिरोही। आज दिनांक तक 8.69 करोड रू. का भुगतान सीधे लाभार्थी के खाते में करते हुए लाभ प्रदान किया गया हैं।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई।बैठक में जिला कलक्टर द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, अंत्योदय अभियान, आजादी से अंत्योदय तक 28 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों में 90 दिवसीय अभियान शुरू किये जाने एवं राजस्थान राज्य के पांच जिलों में इस जिले का भी चयन होने से अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र पुरोहित द्वारा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा देश के समस्त राज्यों में समस्त जिलों हेतु प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।
इस योजना के तहत राजस्थान में एक जनवरी, 2017 से किसी भी परिवार में पहली बार हो रही गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को 5000/- का वित्तिय लाभ तीन किश्तों में दिया जा रहा हैं। प्रथम किश्त अंतिम मासिक चक्र की तिथि से 150 दिनों के अन्दर गर्भधारण का आंगनवाडी केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करवाने पर, द्वितीय किश्त गर्भधारण के एक माह बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच करवाने पर एवं तृतीय किश्त बच्चे के जन्म के तीन माह पश्चात बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तथा इस बात का प्रमाण कि बच्चे ने बीसीजी, ओपीबी, डीपीटी, तथा हेप्पेटाइटिस बी या इसके समतुल्य/एक्जी का पहला चक्र प्राप्त कर लिया होने पर दी जाती हैं।
पुरोहित ने बताया कि वर्तमान में सिरोही जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजना लागू होने से आज दिनांक तक 22,404 लाभार्थियों के फाॅर्म आॅनलाईन किये जाकर 8.69 करोड रू. का भुगतान सीधे लाभार्थी के खाते में करते हुए लाभ प्रदान किया गया हैं।