मण्डार। तीन हजार रुपये प्रति माह न्यूनतम निश्चित पेंशन मिलेगी साठ वर्ष की आयु होने के बाद इस योजना अंतर्गत।
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना लाई गई है जिसमें असंगठित कामगार जैसे रिक्शा चालक, फेरीवाला,घरेलू कामगार, मजदूर, पान वाला, दर्जी, छोटी दुकान वाले सहित जो भी 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम आय वाला हो वह इसमें पंजीयन करवा कर लाभ प्राप्त कर सकता हैं। सरकारी आदेश एवं निर्देश के अनुसार इसमें ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक, मनरेगा मेट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, साथिन, आशा सहयोगिनी आदि भी अनिवार्य रूप से पंजीयन करवा कर लाभ प्राप्त करें। इसमें 60 वर्ष की आयु होने के बाद न्यूनतम निश्चित रूप से प्रतिमाह तीन हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। इसमें पंजीयन करवाने के बाद हर माह एक निश्चित हिस्सा राशि अपनी आयु के अनुसार बैंक खाते से कटेगी। जितनी राशि अपनी हिस्सा राशि के रूप में कटेगी उतनी ही राशि भारत सरकार भी जमा करेगी। इसमें व्यक्ति 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला पंजीयन करवा सकता हैं। साथ ही उसे अपनी उम्र 60 वर्ष होने तक हिस्सा राशि जमा करवानी पड़ती हैं। व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष पूरी होने के बाद उसे प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन तीन हजार रुपये प्राप्त होगी। ग्राम पंचायत मण्डार के राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर की टीम आई हुई थी। उसके द्वारा लगभग 40 लोगों का पंजीयन किया गया। पंजीयन में अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर आदि अनिवार्य हैं। पंजीयन का इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी सीएससी केंद्र ईमित्र पर जाकर लाभ प्राप्त कर सकता हैं। तो फिर देर किस बात की जाइये और अपना पंजीयन करवाइए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना और लाभ प्राप्त करें।
इस शिविर के दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार, पंचायत सहायक सकीना बोहरा, उत्तम सैन, बाबूसिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजित शिविर का ग्रामीण मजदूर महिलाओं ने भरपूर लाभ उठाया।