मण्डार। शनिवार को कस्बें में स्थित केजीबी विद्यालय मय छात्रावास टाइप 3 में नोडल प्रधानाचार्य करमी राम एवं केजीबीवी प्रधानाध्यापिका श्रीमती राधिका के निर्देशन में राजस्थान शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय विद्यालय के अतिरिक्त ब्लॉक के कुल 30 विद्यालयों के 340 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मेले में 75% गणित एवं विज्ञान की स्टालें लगाई गई, इसके अतिरिक्त सामाजिक जागरूकता,कैरियर गाइडेंस, भाषा,सामाजिक विज्ञान आदि से संबंधित 53 स्टॉलें स्थानीय विद्यालय द्वारा एवं अन्य 30 से अधिक स्टॉलें अन्य विद्यालय के द्वारा लगाई गई।
जिसमे विद्यार्थियों द्वारा अपनी वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। किशोरी मेले का शुभारंभ पंचायत समिति रेवदर की प्रधान श्रीमती राधिका अर्जुन देवासी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर परबत सिंह देवड़ा सरपंच- मण्डार, कांतिलाल आर्य एसीपी(समसा)सिरोही, स्थानीय पीईईओ/ प्रधानाचार्य राउमावि मण्डार चेतन कुमार वाणिका, ब्लॉक प्रतिनिधि छगनलाल रावल, मनोज कुमार जीनगर (संदर्भ व्यक्ति) एवं समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।
मेले में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही दिनभर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
दोपहर में विद्यालय द्वारा आगंतुकों को स्वादिष्ट भोजन एवं जलपान करवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन समारोह में अतिथि रविंद्रपाल सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को माला एवं साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरडा की छात्रा राजी कुमारी प्रथम स्थान पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वासन की छात्रा सेजल कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा(पी) की छात्रा सुंदर कुमारी तीसरे स्थान पर रही, जिनको मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के अध्यापकों को भी मेहमानों के द्वारा सम्मानित किया गया।