सिरोही। मुख्यमंत्री की सकंल्पना के साथ गांव के व्यक्ति की समस्या का समाधान गांव में ही होना चाहिए। जिले के प्रभारी मंत्री एवं सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित कर उन्हें राहत देना , इस प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान- 2021 का मुख्य लक्ष्य है।
वे प्रशासन गांवों के संग अभियान तहत लगे पंचायत समिति शिवगज की ग्राम पंचायत कलदरी शिविर का अवलोकन करने के बाद बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सब का उत्तरदायी है कि इस मौके पर पूरे मनोयोग से जनता के कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र , जरूरतमद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोडने, भूमिहीनों को भूमि आवंटन का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए शिविरों में आने वाले वृद्व जनों , दिव्यांगों आदि की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुने एवं तत्काल राहत पहुचाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व मे लगातार प्रदेश विकास की बुलंदियो की छू रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को लाभांवित करने के लिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत शिविरो का आयोजन कर रहें है, शिविर में 22 विभाग साथ बैठकर काम कर लोगो की समस्याओं को दूर करें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुडे विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक पूरी तैयारी गंभीरता एवं सेवा भाव के साथ लोगों के कामों को पूरा करे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। सिरोही में मेडिकल काॅलेज स्वीकृति एवं निर्माण कार्य शुरू करवाना । उन्होंने एक से बढ़कर एक विकास के ऐतिहासिक कार्यों को स्वीकृत कराए है। उन्होंने कहा इन गांवों में आधारभूत सुविधाए मुहैया हो और संसाधनों की कमी नहीं रहें ऐसे प्रयास किए जाएंगे तथा जो मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने जो मांगे रखी है उसका निश्चित ही मिलकर समाधान करेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने कहा कि प्रभारी मंत्री को राजपुरा बालदा. कलदरी रोड से लेकर आया हूॅ, ताकि रोड को देखकर कोई समाधान निकाल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने इस ग्राम पंचायत में कई विकास के कार्य करवाए है जिसमें नई पंचायत कलदरी के भवन , राप्रावि काटेला फली में चार दीवारी निर्माण कार्य , स्कूलों में कक्षा-कक्षों का निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र बडा वेरा एवं कलदरी से उतरा भागली सडक निर्माण के कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में 52 पट्टे जारी किए है, 13 प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियां, 16 पेशन के पीपीओ, 13 शोचालय स्वीकृतियां, 8 जाॅबकार्ड, 11 जन्म-मृत्य व अन्य प्रमाण पत्र, 84 मिटेशन, 29 बटवारे, 42 सम्मान जन नाम शुद्विकरण का वितरण किया जा रहा है। 02 अक्टूबर से प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि जिन.जिन गांवों में आबादी भूमि जनसंख्या की तुलना में कम है । उस सभी गावो में आबादी भूमि का आवंटन किया जाए। प्रभारी मंत्री से दो विशेष मांग जिसमें राजपुरा बालदा. कलदरी रोड एवं बोकली भागली में विद्युतीकरण के लिए का निस्तारण करवाया जाए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि 02 अक्टूबर से लगातार प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग शिविर आयोजित किए जा रहें है। माननीय मुख्यमंत्री की सकंल्पना के साथ गांव के व्यक्ति की समस्या का समाधान गांव में ही होना चाहिए । इस उद्देश्य के साथ 22 विभागों के अधिकारीगण प्रत्येक कार्य दिवस पंचायत मुख्यालय पर जाकर पूरे जिले में शिविर आयोजित किए जा रहे है। सभी विभाग अच्छे से मेहनत कर रहें है । जो भी आवेदन प्राप्त होगे। उनका निस्तारण करेगे तथा जो शेष रह जाएगे उसका फ्लोअप शिविर में निस्तारण करेंगे तथा एक भी आवेदन शेष नहीं रखेेंगे।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ,शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी , सिरोही उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह, सरपंच कमोरी देवी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला समेत अन्य जन प्रतिनिधिगण इत्यादी मौजूद थे।