कालंद्री। कस्बें में स्थित प्रयागराज एजुकेशन ग्रुप के 4 छात्रों का नवोदय में चयन होने पर बुधवार को विद्यालय परिवार ने उनका माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।
संस्था निदेशक आचार्य भरत राजपुरोहित ने बताया कि प्रवीण विश्नोई पुत्र पुत्र सरवन विश्नोई (ग्राम विकास अधिकारी) एवं विरल बालिया पुत्र ईश्वर बालिया, गौरी आढा पुत्री हिम्मत सिंह चारण (अध्यापक) एवं स्वरूपा माली पुत्री अमृत माली का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ।
सिरोही जिले के इकलौते जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर अभिभावकों व विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की एवं बधाई दी।
प्रयागराज विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है प्रतिवर्ष नवोदय में विद्यार्थियों का चयन होने पर अपनी पैठ बना रहा हैं।
प्रयाग एजुकेशन ग्रुप कालंद्री के 4 विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ हैं। प्रयाग एजुकेशन ग्रुप के निदेशक आचार्य भरत राजपुरोहित एवं विजय सिंह परमार ने बताया कि चारों विद्यार्थी पढ़ने में होशियार प्रतिभाशाली है तथा हर शैक्षणिक गतिविधि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कर अभिनंदन किया।
दोनो सगे भाई का नवोदय में हुआ चयन
ग्राम विकास अधिकारी श्रवण विश्नोई व उनकी पत्नी सुमन विश्नोई के दोनो पुत्र का नवोदय मे चयन होने पर उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। गत वर्ष रविन्द्र और इस वर्ष प्रवीण विश्नोई का नवोदय मे चयन हुआ है।