सिरोही। उन्होंने अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों पर कार्यवाही करने के लिए प्रभावी गश्त बढाने को कहा। प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व तैयारियों में नियुक्त नगरमित्रों द्वारा अधिक राशि लेने की बात रखी एवं अभियान में निःशुल्क एवं सशुल्क होने वाले कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुचाने पर जोर दिया।
जिला प्रभारी मंत्री एवं खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया की अध्यक्षता में कार्यालय उपनिदेशक, कृषि (आत्मा परियोजना), के सभा भवन में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों एवं कोविड-19, बिजली, पेयजल व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले ‘प्रशासन गांवों व शहरों के संग‘ राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हैं। इस अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सरकार की अपेक्षा के अनुसार पूरी निष्ठा से काम करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके इसके लिए प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की तैयारियां अभी से पूर्ण कर लें ।
उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से आरम्भ होने वाले इन अभियानों से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते कर ली जाए ताकि सभी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हों सके। इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी आमजन को हो। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें और आमजन को एक ही स्थान पर अधिकतम सुविधाएं प्रदान करें।
उन्होने कहा कि इन शिविरों की सफलता में प्री-शिविर की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर प्री-शिविर का गंभीरतापूर्वक आयोजन किया जाए। पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए शिविरों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को पूर्व में चिह्नीकरण कर लिया जाए तथा शिविर में आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने के प्रयास हो और मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान हो।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पूर्ण पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ मिले, इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्मिक को ‘टीम भावना’ के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि काॅविड-19 के बाद राज्य सरकार द्वारा विद्यालय सत्र को शुरू किया गया है अतः जागरूक रहकर कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के मध्यनजर रखते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए तथा अधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्याें को करे।
अधिकारियों की समीक्षा बैठक
बजट घोषणाओं व फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने जिले में फ्लेगशिप योजनाओं समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि फ्लेगशिप योजनाओं को और गति दे ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय प्रगति के आंकड़ों का सही अंकन व स्थिति प्रगति रिपोर्ट में अंकित की जाए कि ताकि विभागीय समीक्षा की जा सके।
उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पर निर्देश देते हुए कहा कि आगामी समय में आने वाले त्यौहारों को देखते हुए अधिक से अधिक खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जाए ताकि मिलावट रोकी जा सके। मादक पदार्थों के बढते सेवन के मध्यनजर प्रभावी कार्यवाही करने तथा नकली दवाईयों एवं बिना लाईसेंस के दवाईयों की बिक्री पर भी रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान अभियान, निःशुल्क दवा वितरण योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किया।
उन्होंने विद्युत विभाग पर समीक्षा करते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ विद्युत आपूर्ति पर भी चर्चा की गई। उन्होंने जन अभियांत्रिकी विभाग से जानकारी लेकर पेयजल परिवहन की स्थिति तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि घोषणा से संबंधित कार्य यदि अपूर्ण है तो उन्हें शीघ्र पूर्ण किए जाए।
बैठक में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि जिले में बिना लाईसेंस के बिकने वाली दवाईयां एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किया जावे एवं साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग में विद्युत शिकायतों के समाधान हेतु एफआरटी की कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया तथा विद्युत बिल ज्यादा आने की बात रखी।
उन्होंने अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों पर कार्यवाही करने के लिए प्रभावी गश्त बढाने को कहा। प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व तैयारियों में नियुक्त नगरमित्रों द्वारा अधिक राशि लेने की बात रखी एवं अभियान में निःशुल्क एवं सशुल्क होने वाले कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुचाने पर जोर दिया।
पिण्डवाडा आबू विधायक समाराम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि सिवेरा में जी.एस.एस. स्थापित करने, भूला में चिकित्सक को रहने के लिए पाबंद करने एवं किवरली में अपराधों की रोकथाम के लिए अस्थाई चैकी स्थापित करने एवं आदिवासी क्षेत्रों के भाखर क्षेत्रों में मोबाईल टाॅवर नही आने की समस्या से अवगत करवाया। जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने भी जिले में विद्युत व्यवस्था सुधारने, गिरदावरी करवाने एवं आगामी दिनों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिया।
बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने फ्लेगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेेन्द्र सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था व पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बैठक का संचालन करते हुए पाॅवर पोइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में विद्युत, कृषि, जल संसाधन व अन्य विभागों की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
पंचायतीराज उप चुनाव सितंबर 2021
पंचायत उप चुनाव सितम्बर 2021 अन्तर्गत पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच व वार्ड पंचों रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, सवींक्षा एवं जांच कार्य हेतु नियुक्त रिर्टनिंग अधिकारियों व सहायकों को प्रातः 8 बजे कृषि (आत्मा परियोजना), के सभा भवन में प्रशिक्षण दिया जाकर संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में रवाना किया जाएगा। नियुक्त रिर्टनिंग अधिकारियों व सहायकों द्वारा 22 सितम्बर को नाम निर्देशन प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी एवं 23 सितम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच, संवीक्षा,चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।