सिरोही। राज्य सरकार की विशेष पहल पर आमजन को राहत देने के लिए राज्य में प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान आज से शुरू किये गए हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि लोगों के विभिन्न विभागों में अटके हुए काम आसानी से हों और उनको अधिकतम राहत मिले। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बन जाता है कि हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि शिविरों में ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। जरूरत इस बात की है कि आमजन जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाएं।
जिले के प्रभारी सचिव एवं अल्पसंख्यक मामलात एवं पंचायतीराज के प्रमुख शासन सचिव पूरणचन्द्र किशन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने प्रशासन गांवों के संग अभियान्तर्गत पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत गोल शिविर पहुंचे।
शिविर में जिले के प्रभारी सचिव पूरणचन्द्र किशन व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने शिविर में विभिन्न काउंटरों का अवलोकन किया।
शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी सचिव पूरणचन्द्र किशन ने कहा कि राज्य सरकार की विशेष पहल पर आमजन को राहत देने के लिए राज्य में प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान आज से शुरू किये गए हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि लोगों के विभिन्न विभागों में अटके हुए काम आसानी से हों और उनको अधिकतम राहत मिले। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बन जाता है कि हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि शिविरों में ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। जरूरत इस बात की है कि आमजन जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाएं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे लोगों को राहत प्रदान करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें ताकि इन शिविरों की सार्थता साबित हो। अधिकारीगण ग्रामीणों की पूरी बात सुनकर उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने पंचायतीराज की योजनाओं की जानकारी दी और लाभांवित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण स्वीकृतियां, शौचालय निर्माण, लेबर कार्ड, पेंशन स्वीकृतियां की प्रतियां अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को प्रदान की गई।