मण्डार। कभी बस स्टैंड से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने वाले सड़क मार्ग पर बरसात के समय घुटनों तक पानी भरा रहता था।
आज वहां पर फुटपाथ एवं नाला निर्माण कार्य होने से अब ना केवल सौंदर्यकरण हो गया है बल्कि अब इस जगह पर बरसात में पानी भी नहीं भरेगा।
मण्डार सरपंच परबत सिंह के प्रोत्साहन से जनसहयोग से यह फुटपाथ एवं नाला निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
इस संबंध में हमनें जानकारी जुटाई तो पता चला कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से भी इस फुटपाथ एवं नाला निर्माण के संबंध में ग्राम पंचायत मण्डार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया हैं।
ग्रामीण राहुल माली के अनुसार बारिश के मौसम में यहाँ पर घुटनों तक पानी भरता है एवं कई वाहन चालक गिर जाते हैं। लेकिन अब फुटपाथ एवं नाला निर्माण होने से यह समस्या नहीं रहेगी।
अब आमजन को भी सड़क पर पैदल नहीं चलना पड़ेगा। आमजन अब इस फुटपाथ पर आराम से पैदल चल सकता है एवं दुर्घटना से भी बचाव होगा।
ग्रामीण अशोक कुमार के अनुसार पहले यहां पर सड़क से नीचे रास्ते पर काफी रेत पड़ी रहती थी जिससें दुपहिया वाहन फंस जाते थे एवं ग्रामीणों को भी चलने में काफी परेशानी होती थी। अब शानदार फुटपाथ एवं नाला निर्माण होने से काफी राहत मिलेगी।
कुलमिलाकर लब्बोलुआब यह है कि जनसहयोग से ही सही यह फुटपाथ एवं नाला निर्माण होने से आमजन को सड़क से नीचे पैदल चलने में काफी सुविधा रहेगी साथ ही दुर्घटना से भी बचाव होगा। वही नाला निर्माण कार्य से बरसात का पानी सड़क पर जमा नहीं होगा और वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
वही उसी रास्ते से जा रहे सोरड़ा सरपंच लेहरा राम भाट ने भी इस फुटपाथ एवं नाला निर्माण कार्य की प्रशंसा की एवं इसे आमजन के लिए हितकारी बताया।