अनादरा। राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हर गिरदावर मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के एक समूह के रूप में फॉलो-अप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसकें अंतर्गत आज गिरदावर क्षेत्र ग्राम पंचायत अनादरा में डाक, लुणोल, ड़बाणी एवं अनादरा ग्राम पंचायत का फॉलो-अप शिविर आयोजित किया गया।
आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कानून, पुश्तैनी जमीन के पट्टे, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित कार्य किए गए। शिविर में आए ग्रामीणों को हाथों-हाथ पुश्तैनी जमीन का पट्टा भी प्रदान किया गया।
अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने बताया कि आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं गांव में रहने वाले ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी भूमि का पट्टा बनाकर दिया गया।
आयोजित शिविर में करीब 13 पुश्तैनी जमीन के पट्टे वितरित किए गए वही 51 जॉब कार्ड, 15 जन्म मृत्य के प्रमाण पत्र एवं एक शुद्धि पत्र रामाराम देवासी पटवारी अनादरा द्वारा उपखंड अधिकारी रेवदर एवं तहसीलदार रेवदर के हाथों प्रदान कराया गया।
कार्यक्रम में आए मेहमानों का ग्राम पंचायत अनादरा द्वारा साफ़ा पहनाकर स्वागत भी किया गया। शिविर में पंचायतीराज विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी समिति ,पी डब्ल्यू डी विभाग सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद थे।
डाक सरपंच राधादेवी दिनेश कुमार प्रजापत द्वारा डाक स्कूल से रेबारियों के गोलुआ तक सड़क मार्ग को सरकारी रिकॉर्ड में तरमीम करने बाबत ज्ञापन सौंपा गया। वही डाक ग्राम पंचायत के धानेरा गांव में सार्वजनिक श्मसान भूमि आवंटन हेतु भी मांग की गई। साथ ही धानेरा गांव के ग्रामवासियों ने धानेरा गांव की गोचर भूमि से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया।
आयोजित फॉलो-अप शिविर में रेवदर उपखंड अधिकारी दुदाराम, रेवदर तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पंचायत समिति -रेवदर, ब्लॉक विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, नायब तहसीलदार रेवदर मोहम्मद रफीक , भूपेंद्र सिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम माली, अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, ड़बाणी सरपंच केपी सिंह देवड़ा, डाक सरपंच राधिका देवी दिनेश प्रजापत, लुणोल सरपंच मनसी देवी, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश देवासी, लक्ष्मीलाल जीनगर, कुशला राम, डूंगर सिंह, जयंतीलाल, दिनेश चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, चिमन लाल, धर्मराज, नाथूराम चौधरी ग्राम दानी अनादरा एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।