मगरीवाड़ा। प्री मानसून के आने से किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी।
राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हर गिरदावर मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के एक समूह के रूप में फॉलो-अप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसकें अंतर्गत आज गिरदावर क्षेत्र ग्राम पंचायत मगरीवाड़ा के ग्राम पंचायत परिसर में रोहुआ, वरमाण, सोनेला एवं मगरीवाड़ा ग्राम पंचायत का फॉलो-अप शिविर आयोजित किया गया। आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कानून, पुश्तैनी जमीन के पट्टे, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित कार्य किए गए।
शिविर में आए ग्रामीणों को हाथों-हाथ पुश्तैनी जमीन का पट्टा भी प्रदान किया गया। मगरीवाड़ा के सरपंच मफाराम भील ने बताया कि आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं गांव में रहने वाले ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी भूमि का पट्टा बनाकर दिया गया। आयोजित शिविर में करीब 37 आवासीय पुश्तैनी जमीन के पट्टे वितरित किए गए वही 14 जॉब कार्ड, 16 जन्म मृत्य के प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में उपखंड अधिकारी रेवदर- दुदाराम, तहसीलदार रेवदर-जगदीश विश्नोई, ब्लॉक विकास अधिकारी रेवदर मनहर विश्नोई एवं सरपंच मगरीवाड़ा मफाराम भील, सरपंच प्रतिनिधि वरमाण वगताराम चौधरी, सरपंच सोनेला पीराराम मेघवाल के हाथों ग्रामीणों को आवासीय मकान के पट्टे प्रदान किए गए।
शिविर में पंचायतीराज विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी समिति , राजस्थान रोडवेज, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद थे। शिविर में जावल गांव के ग्रामीणों ने विद्युत संबंधी शिकायत पत्र सौपा, वही सोनेला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आपसी जमीन संबंधी पत्र सौपा। शिविर में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रेवदर-दुदाराम ने सभी सरकारी कार्मिको को पूरी निष्ठा से आमजनता का काम करने के लिए नसीहत दी। शिविर में आई प्री मानसून की बारिश ने किसानों के चेहरे पर लाई खुशियां, वातावरण में आई ठंडक। किसानों ने बताया कि इस बारिश से भी पशुओं को,पक्षियों को एवं खेत में खड़ी फसल को काफी राहत मिलेगी।
आयोजित फॉलो-अप शिविर में रेवदर उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पंचायत समिति -रेवदर, ब्लॉक विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, नायब तहसीलदार मण्डार जब्बरसिंह , नायब तहसीलदार किशन लाल सैन, नायब तहसीलदार आसुराम नायक, आरआई हिम्मत सिंह, पटवारी केसी विश्नोई, लोकेंद्र सिंह,विद्युत विभाग एईएन लवकुमार मीणा, जलदाय विभाग जेईएन खुशीराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह देवड़ा, गोविन्द सैनी, कमलेश पुरोहित, रूपाराम, पंचायत सहायक तगाराम माली, गणेश माली, गणपत भाई जोशी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
शिविर में उपसरपंच मगरीवाड़ा विक्रम सिंह देवड़ा ने गांव की कई समस्याओं और मांगों के सम्बंध में शिविर प्रभारी को बताया। जिसमें पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारी समिति,बिजली विभाग सहित कई मांग थी।