मण्डार। एशिया की सबसे बड़ी दूध डेयरी बनास डेयरी पालनपुर द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन भगवान श्री रामचंद्र जी के पावन धाम कुषमा गांव में किया गया।
आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनास डेयरी के एमडी संग्राम सिंह का सानिध्य रहा। बनास डेयरी के वरिष्ठ सदस्य पटेल गलबा काका को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राजस्थान में संचालित बनास दूध डेयरी से आए हुए सचिव एवं अध्यक्ष ने दूध डेयरी से संबंधित अपनी छोटी-बड़ी समस्याएं भी बताई, जिस पर बनास डेयरी के एम.डी संग्राम सिंह ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में महंत श्री 1008 कैलाशगिरी जी महाराज, बनास डेयरी के असिस्टेंट मैनेजर पटेल करशन भाई, राजस्थान विभाग के ज़ोनल मेनेजर रमेश भाई कोटडीया एवं सिरोही विभाग के अधिकारी पटेल खोमाभाई, सांचौर विभाग के पटेल ईश्वर भाई, जेसुंग भाई धुलिया और बनास डेयरी के सुपरवाइजर, राजस्थान में संचालित बनास दूध डेयरी समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं कई किसान बंधुओं ने स्नेह मिलन में भाग लिया।
बनास डेयरी मोहब्बतपुरा के सचिव भैराराम चौधरी ने चैयरमेन शंकर भाई चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि बनास डेयरी सदैव किसानों एवं पशुपालकों की हितैषी रहीं हैं। यह संस्था पिछले 18 सालों से निरंतर सेवा में है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में शान्तिलाल चौधरी सोरड़ा ने भी बनास दूध डेयरी एमडी का आभार व्यक्त किया।