रेवदर। कस्बें में स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई हैं। पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन करवा चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही हैं। जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं। 1. पूर्व में गर्भवती महिला के डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के अधीन उम्मेद हॉस्पिटल में हुआ था सिजेरियन, दूसरी बार बाड़मेर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था इस बार भी जोधपुर व बाड़मेर में नॉर्मल डिलिवरी होना असंभव बताया था। लेकिन नॉर्मल डिलीवरी करवाना चाहतें थे इसलिए 272 किलोमीटर की दूरी तय कर परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।श्रीमती रमीलादेवी पत्नी भीमाराम माली निवासी आरंग (बाड़मेर) जो कि आरंग में आशा सहयोगिनी के पद पर कार्यरत है पूर्व में जोधपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल उम्मेद हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी और दूसरी डिलीवरी बाड़मेर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में हुई थी। इस बार भी बाड़मेर, व जोधपुर में सिजेरियन ऑपरेशन का बोला तो किसी रिश्तेदार के कहने पर परिजन नॉर्मल डिलीवरी की चाह में 272 किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे और डॉ एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। 2. गर्भवती महिला के 9 महीने के ऊपर दिन जाने के बाद भी सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवा कर डॉ एसएस भाटी ने दिया मानवता का परिचय। श्रीमती सावित्रीदेवी पत्नी दिनेश कुमार राजपुरोहित निवासी मोहब्बतनगर (सिरोही) के डिलीवरी की तारीख से ऊपर दिन चले गए थे फिर भी दर्द शुरू नहीं हुआ तो अपने क्षेत्र में कई हॉस्पिटल में दिखाया सभी जगह उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की ही सलाह दी गई। अंततः परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले डॉ एस एस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की। 3.गर्भवती महिला के अचानक खून चालू होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवा कर दिया मानवता का परिचय। श्रीमती शत्रुदेवी पत्नी बदाराम माजीराणा निवासी पोसिंतरा (सिरोही) के अचानक खून चालू होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे। जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला की आंवल(प्लेसेंटा) नीचे की तरफ थी जिसे मेडिकल भाषा में लो लाइंग प्लेसेंटा बोलते हैं ऐसी स्थिति में गर्भवती महिला के खून शुरू होने पर मात्र सिजेरियन ऑपरेशन ही एकमात्र डिलीवरी का रास्ता होता है किंतु डॉ एसएस भाटी ने अपने कई वर्षों के अनुभव और तजुर्बे की बदौलत सामान्य डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की।
You are here: Home / महिला / बाड़मेर, मोहब्बतनगर और पोसिंतरा से आई मातृशक्ति के अत्यंत हाई रिस्क डिलीवरी केस होने पर भी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉक्टर एस एस भाटी ने दिया मानवता का परिचय
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन