कालंद्री। कनिष्का राजपुरोहित ने इस वर्ष आयोजित बारहवीं कला वर्ग बोर्ड परीक्षा में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मेरिट में अपना स्थान बनाया। उसकी इस सफलता ने परिवार व कालंद्री गाँव का नाम रोशन किया हैं।
कनिष्का ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताया कि लगातार पूरे वर्ष अध्ययन करने से ही यह सम्भव हो पाया है। आगे भी अध्ययन जारी रखकर प्रशासनिक क्षेत्र में जाने का लक्ष्य रहेगा।
गौरतलब है कि कनिष्का के पिता आचार्य भरत राजपुरोहित प्रयाग ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक एवं श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान के अध्यक्ष है। जबकि माता ज्योत्सना राजपुरोहित एक गृहिणी है। उन्होंने बताया कि कनिष्का बचपन से ही होनहार व पढ़ाई के प्रति सकारात्मक हैं। इस सफलता से पूरे परिवार व विद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। इस अवसर पर परिवार व इष्ट मित्रो सहित गुरुजनों ने मुंह मीठाकर कनिष्का का अभिनंदन किया।