रेवदर। कस्बें के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी का आतिथ्य रहा।कार्यक्रम मंछाराम पुरोहित की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि दानाराम गर्ग, मॉडल स्कूल देरोल प्रधानाचार्य केशर सिंह राव एवं स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह के दौरान बालिका प्रोत्साहन गार्गी पुरस्कार प्राप्त व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गत वर्ष कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 91% अंक लाने पर छात्रा गायत्री भाटी व कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 84 % अंक लाने पर छात्रा आशा परमार का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
भामाशाह रामजी लाल चौधरी वासन द्वारा 5 लाख की लागत से विद्यालय में प्याऊ बनाने की घोषणा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता रामलाल राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह रामलाल भाटी, लाल भाई, एसएमसी अध्यक्ष सुमन देवी, व्याख्याता हनुमान प्रसाद, मनीष कुमार, संगीता कुमारी, वरिष्ठ अध्यापक मुस्तफा, सुरेश चंद, अध्यापक भगवानाराम कोली, प्रभाराम, अंकित मीणा, चुन्नीलाल रावल, भैराराम संत, पन्ना लाल राव, शारीरिक शिक्षिका रंजना खत्री व विद्यालय स्टाफ अगरा राम,अतुल कुमार, भंवर लाल, मदन लाल एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।