भूतगांव/सिरोही। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सिरोही द्वारा सिरोही ब्लॉक के भूतगांव गांव में सरपंच भारती देवी के आतिथ्य में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभागार में ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी फूलचंद गहलोत ने स्वस्थ रहने के लिए योग प्रोटोकॉल, लू-तापघात से बचाव के उपाय, बाल विवाह रोकथाम, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, जल संरक्षण व वृक्षारोपण के महत्व पर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की।
कृषि पर्यवेक्षक हरिराम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राज किसान सारथी पोर्टल एवं खेती की नई तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पशुधन सहायक तुलसीराम ने गर्मी के मौसम में पशुओं के रखरखाव एवं पशुपालन विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया गया।