रेवदर/सिरोही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज रेवदर , सिरोही सहित जिले भर में एसडीएम और जिला कलक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में वर्तमान कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। इसके कारण प्रदेश भर में अशांति उत्पन्न हो रही एवं बहुसंख्यक समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि पहले करौली की घटना अब जोधपुर की घटना से बहुसंख्यक समुदाय भयभीत हैं। जोधपुर में तो अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी भी की एवं लाठी डंडों से हमला भी किया जिसमें ना केवल आमजन बल्कि पुलिसकर्मी एवं पत्रकार भी घायल हुए हैं। उन्होंने अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है एवं घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग भी की हैं।
इस दौरान सिरोही में भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, लोकेश खंडेलवाल, गणपत सिंह राठौड़, दलीप सिंह मांड़ाणी, वीरेंद्र सिंह चौहान,नारायण देवासी, सुरेश सगरवंशी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वही रेवदर में विधायक जगसीराम कोली के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। इस दौरान प्रकाशराज जीरावल, जयसिंह राव, आत्माराम वैष्णव, एडवोकेट रणजीत भाई कोली, लक्ष्मण भाई कोली अनादरा मंडल अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल रेवदर, मदन जोशी, पूरण राव, अजयपाल सिंह राव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।