कैलाशनगर। पहले भारी भरकम बिजली बिलों के करंट से जनता परेशान थी। अब बिजली की अघोषित कटौती से किसान, व्यवसायी, बच्चें, बुजुर्ग, महिलाएं, आमजनता व अध्यनरत छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसको लेकर आज कैलाशनगर स्थित वावड़ी पर प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच विशनसिंह देवड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़ व मन की बात जिला संयोजक मांगूसिंह बावली ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर वर्तमान राजस्थान की गहलोत सरकार को पूर्ण रूप से विफल बताते हुए खूब कोसा और कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नही किया गया तो सिरोही की जनता राजस्थान सरकार के ख़िलाफ़ मजबूरन सड़कों पर उतरेगी।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वावड़ी से लेकर उपतहसील कार्यालय कैलाशनगर तक पैदल मार्च निकाल कर नायब तहसीलदार कैलाशनगर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। वही इस बिजली कटौती के संबंध में विद्युत विभाग कार्यालय में सहायक अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच कैलाशनगर विशनसिंह ने बताया कि बरसात की कमी से जूझते लोग इन दिनों भयंकर गर्मी से त्रस्त हैं। ऐसे में बार-बार बिजली कटौती कोढ़ में एक प्रकार से खाज का काम कर रही हैं।
वैसे भी आम जनता बिजली बिलों से पहले ही परेशान है, जिसका खामियाजा पंचायतीराज चुनाव में गहलोत सरकार, सिरोही जिले में भुगत चुकी हैं। अब गहलोत सरकार को इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देना होगा एवं यथाशीघ्र इस बिजली कटौती की समस्या का समाधान कर क्षेत्र की जनता को राहत देनी होगी। अन्यथा आने वाले दिनों में हमें जनता के साथ जनहित में सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
वही पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने बताया कि तत्कालीन भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में राजस्थान में बिजली की उपलब्धता अच्छी थी, किसानों को आमजन को सस्ती एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली प्रदान की जाती थी।
आज कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में बिजली भी महंगी हो गई एवं बार-बार बिजली कटौती हो रही हैं। साथ ही आज ना तो किसान भाईयों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल पा रही है और नहीं आमजन को मिल पा रही हैं। आज किसान, उद्योगपति, महिलाएं, विद्यार्थी, बुजुर्ग एवं बच्चें भी बिजली कटौती से बेहाल हैं।
इस दौरान सिरोही की पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गणेश पुरोहित, वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश रावल, हुकमसिंह देवड़ा, अमराराम देवासी, प्रवीण खंडेलवाल, मोहन पुरोहित, नाथूराम पुरोहित, भवरसिंह देवड़ा, रूपाराम, कमलेश कुमार, जब्बरसिंह, रमणलाल एवं देवीसिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।