मण्डार। लोगों काफी राहत मिल रही हैं। रामद्वारा मण्डार में ही लोगों की सुविधा हेतु अब बिना गोली, बिना ऑपरेशन एवं बिना इंजेक्शन, आपकी समस्या का मण्डार में ही समाधान। मण्डार के रामद्वारा में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
जी हां, मण्डार में पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जहाँ कमर दर्द, घुटने का दर्द,पीठ दर्द, एड़ी का दर्द,मणका दर्द,साइटिका,लकवा, कोहनी का दर्द एवं नस बंद होना सहित कई समस्याओं का प्राकृतिक तरीके से उचित इलाज किया जाएगा। एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ प्रमिला प्रजापति के अनुसार पुरानी से पुरानी नस की बीमारी का इलाज गारंटी के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मण्डार के रामद्वारा में आज 19 जनवरी से शिविर शुरू हो चुका हैं। यह शिविर 23 जनवरी तक यानी पांच दिवस तक आयोजित किया जाएगा। वह भी बिना ऑपरेशन, बिना इंजेक्शन के इलाज किया जाएगा।
शिविर में आज मण्डार ,गुंदरी,दांतीवाड़ा, सोनानी,सोनेला,गुंदवाड़ा,मगरीवाड़ा,पीथापुरा, सोरड़ा,जेतावाड़ा, बाँट, रायपुर, रेवदर, पादर, भटाणा सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने लाभ लिया।