सिरोही। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत ’’जागरूकता रथ/मोबाईल एक्जीबीशन वैन’’ को कलैक्ट्री परिसर से अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सिरोही जिले के पंाचो ब्लाॅको की यानि 30 ग्राम पंचायतो के लिए रवाना की गई।
यह जागरूकता रथ/मोबाईल एक्जीबीशन वैन के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढाओं का प्रचार -प्रसार किया जाएगा साथ ही ‘उडान’ योजना ( निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण संम्बन्धी योजना ) के सम्बन्ध मंे महिलाओं को जागरूक किया जाएगा इस हेतु ‘ पेडमैन ’ मूवी का प्रदर्शन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एवं महिला अधिकारिता विभागीय योजनाओं की पुस्तिका का भी गांव गांव में वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन रथ माकरोडा ग्राम पंचायत में पहूंचा जहाॅ उपस्थित महिलाआंे को महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र पुरोहित एवं महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने उपस्थित महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाआंे को पेडमेन मूवी भी दिखाई।