रेवदर/जेतावाडा। बेमौसम बारिश किसानों कि फसलों पर कहर बनकर आई हैं।
पूरे प्रदेशभर में मेघ गर्जना के साथ अचानक हुई बारिश से प्रदेशभर के अन्य स्थानों के साथ ही सिरोही जिले के रेवदर, जेतावाडा, बांट, सोरडा, मंडार सहित पूरे उपखंड के सभी गांवों में हुई तेज बारिश व हवा चलने के कारण गेहूँ, सरसो, जीरा, राजगरा, आलू, अरंडी व अन्य फसलों मे भारी नुक्सान हुआ है। गेहूँ की तैयार हुई फसले जमीन पर गिरने से नुकसान हुआ है व कई जगहों पर गेहूँ व सरसो कि कटी हुई फसल नष्ट होने से भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी जेतावाड़ा ने बताया कि तेज बारिश व तेज हवा से किसानों की दिन-रात की मेहनत पर पानी फिर गया है। गेहूँ, सरसो, जीरा, राजगरा,आलू, अरंडी की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। अब सरकार से बडी उम्मीद है कि उचित सर्वे करवा कर मुआवजा दिलवाये।
गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर के अध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान लेकर मैं राजस्थान सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द किसानों को उनके नुकसान का अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए।