मण्डार। भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को मण्डार कस्बें में विप्र समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कल प्रातः 9 बजे मुख्य बाजार में स्थित महालक्ष्मी जी मंदिर से गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा कई संत, महात्माओं और ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
महेंद्र बोहरा के अनुसार आयोजित शोभायात्रा में राजस्थान के साथ-साथ पड़ोसी राज्य गुजरात से भी विप्र बंधु भाग लेंगे। यह शोभायात्रा सोरड़ा रोड पर स्थित लीलाधारी नगर तक जाएगी। जहां पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा साथ ही विप्र फाउंडेशन के 14 वें स्थापना दिवस को लेकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी रखा गया हैं। जहाँ पर भारी मात्रा में विप्र समाज के रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि भगवान परशुरामजी सनातन समाज के आराध्य भगवान विष्णु के छठे अवतार मानें जाते हैं। भगवान परशुरामजी सामाजिक समरसता एवं सनातन धर्म में शास्त्र एवं शस्त्र दोनों विद्या के जनक मानें जाते हैं। कार्यक्रम में भामाशाह द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया भी गया हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विप्र समाज के कांतिलाल जोशी, महेंद्र बोहरा, देवाराम रावल, दीपक बोहरा, गंगाशंकर बोहरा, सतीश जोशी, श्रीकांत चूलेट, दुर्गेश वैष्णव, हसमुख रावल फौजाराम रावल, छगनलाल रावल सहित कई जागरूक लोग सहयोग कर रहे हैं।