मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन मूल्यों से सदैव स्वतंत्रता एवं संघर्ष की सीख लेते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। आयोजन प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र गिरी ने पखवाड़ा के आयोजन के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए जनजातीय समाज की गौरवशाली संस्कृति,परंपरा एवं मूल्यों को संरक्षित रख देश की सामासिक संस्कृति के प्रति सदैव संवेदनशील बने रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सह प्रभारी संजय सोलंकी,जाला राम सुथार,रमेश कुमार पुरोहित,रामसिंह मीणा,अभिजीत सेन,कन्हैया लाल गुरु,सतीश कुमार जोशी,ठाकर सिंह गुर्जर,रामनिवास मोठसरा,सकिना बोहरा समेत विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।