मण्डार। राजस्थान में जैसे ही भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के रूप घोषित हुआ विप्र समाज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया। आज मण्डार कस्बें में महालक्ष्मी मंदिर के बाहर विप्र समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर भजनलाल शर्मा के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर जश्न मनाया।
इस दौरान उन्होंने मिठाई बांटी एवं पटाख़े फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान
विप्र समाज से गंगाशंकर बोहरा, देवाराम रावल, भाजपा कार्यकर्ता अजय टांक, ललित श्रीमाली, दीपक बोहरा, महेंद्र बोहरा, हरिदेव जोशी, नटवर रावल, उत्तम माराज, प्रताप भाई रावल, रमेश जोशी, नारायण भाई जोशी, कांतिलाल जोशी, दिनेश माहेश्वरी, दिनेश बोहरा, वरदा शंकर, त्रिकम भाई पुरोहित, रमेश कुमार माहेश्वरी, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, जतिन बोहरा, रतन भाई, शांति लाल मेघवाल, नारायण लाल, शांतिलाल चौधरी, अजय भाई,भलाराम समेत कई लोग मौजूद थे।
जानें कौन है राजस्थान के नए मुख्यमंत्री?
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है। राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है। भजनलाल शर्मा संगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे।
भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया। भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। भजन लाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं। सिटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाए गए थे। लंबे समय से बीजेपी और संगठन में काम कर रहे हैं। राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी ब्राह्मण हैं। 56 साल के भजन लाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं।
राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।
बीजेपी ने दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है।
दीया कुमारी इस साल के विधानसभा चुनाव में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से 71,368 वोटों के अंतर से जीतकर आई हैं।