रेवदर। कोली समाज के युवाओं के भविष्य निर्माण की मजबूत नींव हेतु तन-मन और धन के सहयोग से बनाएंगे भव्य छात्रावास।
कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालौर के बैनर तले निर्माणाधीन छात्रावास जो कि बुढेश्वरजी महादेव मंदिर के सामने रेवदर में बन रहा है। उसके भव्य निर्माण के निमित्त ग्राम भटाणा एवं देवका-खेड़ा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भटाणा में समस्त कोली समाज के ग्रामवासियों ने एक होकर एक स्वर में कहा कि हम इस भविष्य निर्माण के पुण्य कार्य को करने में तन-मन एवं धन से जागरूकता मंच का सहयोग करेंगे।
इस दौरान कोली समाज के ग्राम पटेल ने इस मौके पर ग्राम की ओर से 121000/- एक लाख इक्कीस हजार रुपये की सहयोग राशि एवं प्रकाश कुमार कोली ने व्यक्तिगत 5100/- पांच हजार एक सौ रुपये का नकद आर्थिक सहयोग कर इस पुण्य कार्य को पूरा करने में अपना समर्थन दिया।
इसी के साथ ही देवका-खेड़ा में जीरावल के युवा सरपंच कांतिलाल कोली ने पिंचयासी हजार रुपये का आर्थिक सहयोग कर कहा कि इस पुण्य के कार्य में मेरे व्यक्तिगत एवं ग्रामजनों की ओर से जो भी मदद होगी मैं करने को सदैव तैयार रहूंगा। इस मौके पर संत 1008 श्री श्री नागपुरीजी महाराज, पूर्व प्रधान मोतीराम कोली, अनादरा भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, एडवोकेट रणजीत कोली रेवदर, शांतिलाल सेरवा , हरसन राम सेबरा खेड़ा ,सोमताराम पेरवा, थानाराम धानेरा , दशरथ , गंगाराम ने भी जागरूकता मंच के भविष्य की कार्य योजना के बारे में जानकारी देकर सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर गांव के प्रकाश, अमराराम, वेलाराम, मानाराम, शांतिलाल आदि कई बंधु उपस्थित रहे।