कैलाशनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार शिवगंज पंचायत समिति में बहुमत प्राप्त कर अपना प्रधान बनाया हैं। शिवगंज पंचायत समिति के कैलाशनगर में आज शिवगंज पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान ललिता कुंवर के शिवगंज पंचायत समिति में भाजपा की पहली प्रधान बनने पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कैलाश नगर/पालड़ी एम द्वारा स्नेह मिलन एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आज वाक़ई हर भाजपाई बड़ा खुश था, विशेषकर सांसद देवजी पटेल एवं पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी।
आयोजित समारोह को नवनिर्वाचित शिवगंज प्रधान ललिता कुंवर, कैलाश नगर मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित, नरपत सिंह राडबर, शिवगंज पंचायत समिति में भाजपा का पांव जमाने में बड़ा योगदान देने वाले एवं कैलाशनगर के पूर्व सरपंच बिशन सिंह देवड़ा ने भारतीय जनता पार्टी कैलाश नगर मण्डल व पालड़ी एम मंडल का संयुक्त स्नेह मिलन एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य अतिथि सिरोही-जालौर सांसद देवजी एम पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष व रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल, पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडाणी, मांगूसिंह बावली ने सम्बोधित कर उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही शिवगंज पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड बना हैं। आज शिवगंज पंचायत समिति में भाजपा की तरफ से ललिता कुंवर पहली प्रधान बनी हैं।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कमेश दवे, जिला उप प्रमुख मनीषा मीणा, सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल पिण्डवाडा प्रधान नितिन बंसल, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र देवासी, पूर्व प्रधान रसाल कंवर,ललित देवासी, जिला उपाध्यक्ष गंगासिंह, जिला महामंत्री जयसिंह राव, योगेंद्र गोयल, मन की बात जिला संयोजक मांगू सिंह बावली, जिला परिषद सदस्य दलीप सिंह मांड़ाणी, मीडिया प्रभारी चिराग रावल, सुरेन्द्रपालसिंह, मगनलाल कोली क्यारियां, उपप्रधान रेवदर उर्मिला वैष्णव,आत्माराम वैष्णव समेत जिला परिषद सदस्य एवं शिवगंज पंचायत समिति के सदस्यों के साथ सैकड़ों की तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता एवं आसपास के गांवों के लोगो ने स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित दी।
इस दौरान कैलाशनगर के पूर्व सरपंच ठाकुर बिशनसिंह ने सभी अतिथियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया। समारोह का आकर्षक मंच संचालन सुरेश पुरोहित जुगनू वलदरा ने किया। मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गांवों का संगी के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।