मण्डार। कस्बें के सेवानिवृत्त शिक्षक आसुराम लुनिया को भारतीय कांग्रेस आर्मी का सिरोही जिलाध्यक्ष बनाया गया हैं। वर्तमान में भारतीय कांग्रेस आर्मी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष, भंवरलाल दोशी निवासी मण्डार हैं।
लूनिया को सिरोही जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं साथियों ने बधाई दी।
लुनिया ने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार एवं सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में सक्रिय रहेंगे।