श्रीरामचंद्रजी-कुशमा। भारतीय किसान संघ जिला सिरोही के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का मंडार के समीप स्थित श्रीरामचन्द्रजी-कुशमा मंदिर क्षेत्र में स्थित अंजनी माता धर्मशाला में आज से शुरू हुआ।
यह अभ्यास वर्ग प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर के मार्गदर्शन, जोधपुर प्रांत अध्यक्ष माणकजी परिहार ,प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जी धारणीया,प्रदेश महामंत्री तुलछारामजी सिंवर,प्रांत मंत्री प्रेमजी बेनीवाल,और सिरोही जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह धुरासनी, सोमाराम चौधरी रानीवाडा के आतिथ्य में शुरू हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष व सभी मेहमानों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी व जिला मंत्री नाथुराम लौहार ने ध्वज फहरा कर भगवान बलरामजी कि पुजा अर्चना कर जिले के सभी तहसील अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शिविर की शुरुआत की। जिसमें प्रदेश व प्रांत प्रभारियों का स्वागत कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग सत्रों को आरंभ किया गया। जिसमें किसान की रीति नीति, संगठन की कार्यप्रणाली में चार आयामों जिसमें संगठनात्मक, रचनात्मक, आन्दोलनात्मक, कार्ययोजना के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें संभाग युवा प्रमुख सुजानसिंह वडवज, रेवदर तहसील अध्यक्ष गणपत सिंह देवड़ा , तहसील मंत्री मोहन पुरोहित ,जिला जैविक प्रमुख केहराभाई पुरोहित, सिरोही तहसील अध्यक्ष रामसिंह सिंदल, मंत्री शैतानसिंहजी जावल, मंडार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी,युवा प्रमुख भलाराम चौधरी, मंत्री भंवरलाल माली सहित सैकड़ो किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने शिविर में भाग लिया है।