मण्डार। भारतीय सेना के जवानों द्वारा निकाली जा रही साइकिल यात्रा का उत्साहवर्धन करने के लिए मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, नायब तहसीलदार पारस कुमार राणा, मण्डार पीईईओ कालूराम रावल, मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली, मण्डार स्कूल में एनसीसी प्रभारी भूराराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता हसमुख भाई बोकड़िया, भावसिंह दहिया, अमृत सैन, चंदू अग्रवाल, जैसाराम सहित कई ग्रामीणों ने विजयपताका मंदिर पहुंच कर उनकी हौंसला अफ़जाई की।
गौरतलब है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की शृंखला में भारतीय सेना के कोणार्क सैपर्स द्वारा खेतोलाई (परमाणु नगरी पोकरण) से एक ऐतिहासिक साइकिल यात्रा अभियान की शुरुआत की गई है। यह साइकिल यात्रा अभियान आज मण्डार कस्बे पहुंचा। इस यात्रा में साइकिल चालकों को 14 दिनों में 1100 किमी की दूरी तय हैं। इस अभियान का व्यापक उद्देश्य देश के भावी भविष्य विद्यार्थियों के अथाह उत्साह और जोश को दिशा देने के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करना हैं।
कोणार्क सैपर्स की साइकिल रैली का आज विजयपताका मंदिर पहुंच कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार के एनसीसी कैडेट्स ने भी स्वागत किया
साइक्लिंग टीम ने एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी किया ।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में भारतीय सेना के बारे में एक कॅरियर के विकल्प के रूप में जागरूकता फैलाना और युवाओं को सशस्त्र बलों में नामांकन के लिए प्रेरित करना है। यात्रा के दौरान यह टीम जमीनी स्तर पर लोगों के साथ बातचीत कर और साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान आयोजित करेगी। जिससे युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने की विभिन्न बारीकियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
मेजर पीयूष शर्मा के अनुसार यह अभियान टीम को इन क्षेत्रों की समृद्ध ऐतिहासिक परंपराओं और संस्कृति की झलक देखने का एक उत्कृष्ट अवसर है।
आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूली बच्चों में राष्ट्रीय भावना जगाने, युवाओं को इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और आम लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना भरना लक्ष्य हैं।
कोणार्क सैपर्स के अधिकारीगण और बहादुर सैनिकों की टीम 1100 किमी की यात्रा पर बीती 14 मार्च से निकली है।
मेजर पियूष शर्मा (सेना मेडल) , कैप्टन रणंजय की अगुवाई में साइक्लिंग टीम मण्डार से माउंट आबू, सुमेरपुर ,पाली और इनका अंतिम डेस्टिनेशन जोधपुर हैं।